Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 13:14
ब्रिजटाउन (बारबाडोस) : तीन मैचों (चार दिवसीय ) की अनाधिकारिक टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के तीसरे दिन सोमवार को वेस्टइंडीज-`ए` क्रिकेट टीम की ओर से रखे गए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत-`ए` टीम ने खराब शुरुआत की है। दिन का खत्म होने तक भारत-`ए` टीम ने अपनी दूसरी पारी में 22 रन के कुल योग पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 13 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने खाता नहीं खोला है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 15 रन के कुल योग पर उसके शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। पहली पारी में खाता खोले बगैर आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद दूसरी पारी में भी खाता नहीं खोल पाए।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे दूसरी पारी में पांच रन ही बना सके। पहली पारी में वह शून्य के निजी योग पर आउट हुए थे। राहुल शर्मा तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने दो जबकि डिलन जॉनसन ने एक विकेट झटका।
इससे पहले, रोहित शर्मा (41/4) और भुवनेश्वर कुमार (44/3) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 210 रनों पर समेट दी।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 277 रन बनाए थे। भारत को पहली पारी में 25 रनों की बढ़त प्राप्त थी।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज लेंड्ल सिमंस 53 जबकि क्रेग बै्रथवेट ने 50 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा क्रूमाह बोनर 36, डेवोन थॉमस 22, होल्डर 15, वीरस्वामी परमौल और देवेंद्र बीशु चार-चार और जॉनसन ने एक रन का योगदान दिया। डोनोवन पैगन और जोनाथन कार्टर खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि लेओन जॉनसन सात रन पर नाबाद लौटे। भारत की ओर से शमी अहमद ने दो जबकि राहुल ने एक विकेट झटका। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 13:14