वेस्टइंडीज को हराकर इंग्लैंड सुपर सिक्स में

वेस्टइंडीज को हराकर इंग्लैंड सुपर सिक्स में

वेस्टइंडीज को हराकर इंग्लैंड सुपर सिक्स मेंमुंबई : गत चैम्पियन इंग्लैंड आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के सुपर सिक्स में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई जिसने ग्रुप ए के मैच में आज वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया ।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 36.4 ओवर में 101 रन पर आउट कर दिया । इसके बाद 35 ओवर में चार विकेट पर 103 रन बनाकर जीत दर्ज की । उसके तीन मैचों में चार अंक रहे ।

वेस्टइंडीज को अब अपना भविष्य जानने के लिये मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा ।

इंग्लैंड की शुरूआत धीमी रही और उसने आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी छह विकेट गंवा दिये । सलामी बल्लेबाज डेनियेले वाट ने 80 गेंद में छह चौकों की मदद से 40 रन बनाये । उसने एरेन ब्रिंडल के साथ पारी की शुरूआत की क्योंकि कप्तान चालरेट एडवर्डस अच्छा महसूस नहीं कर रही थी ।

आनिया श्रुबसोले और एरान ब्रिंडल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर गत चैम्पियन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 101 रन पर आउट कर दिया । पिछले मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 209 रन से हराया था । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 13:13

comments powered by Disqus