वेस्टइंडीज टीम का भारत दौरा 31 अक्तूबर से

वेस्टइंडीज टीम का भारत दौरा 31 अक्तूबर से

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज टीम का भारत का दौरा 31 अक्तूबर से शुरू होगा, जिसमें सचिन तेंदुलकर के अपना 200वां टेस्ट खेलने की उम्मीद है। यह दौरा काफी जल्दबाजी में आयोजित किया गया है जिसमें दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

बीसीसीआई ने चार हफ्ते के दौरे की घोषणा की जो 31 अक्तूबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा जिसमें तीन दिवसीय अभ्यास मैच के अलावा दो टेस्ट और तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल होंगे। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘मैचों की तारीखें और स्थल जल्द ही घोषित किए जाएंगे।’

ऐसा माना जा रहा है कि यह दौरा तेंदुलकर को अपना ऐतिहासिक 200वां टेस्ट घरेलू दर्शकों के समक्ष खेलने के लिए आयोजित किया जा रहा है। रोटेशन नीति के तहत अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम इस 200वें टेस्ट की मेजबानी करेगा लेकिन तेंदुलकर का घरेलू शहर मुंबई और कोलकाता का ईडन गार्डंस भी इस ऐतिहासिक मौके की मेजबानी करना चाहता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 19:45

comments powered by Disqus