वेस्टइंडीज टीम में क्रिस गेल की हो गई वापसी

वेस्टइंडीज टीम में क्रिस गेल की हो गई वापसी

वेस्टइंडीज टीम में क्रिस गेल की हो गई वापसीब्रिजटाउन : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ एक साल से अधिक समय से जारी मतभेद खत्म होने के बाद चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया है। सेंट विंसेंट में रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल और दो क्षेत्रीय प्रधानमंत्रियों तथा डब्ल्यूआईसीबी के अधिकारियों के बीच यह फैसला हुआ।

इस बैठक में 32 वर्षीय गेल और उनके प्रतिनिधि माइकल हाल, सेंट विंसेंट के प्रधानमंत्री राल्फ गोंसालव्स, बरबुडा के प्रधानमंत्री बाल्डिवन स्पेंसर, डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष जूलियन हंट, डब्ल्यूआईसीबी के निदेशक एल्सन क्रिक तथा डब्ल्यूआईसीबी के कानूनविद् अधिकारी एलान्ना मेडफोर्ड उपस्थित थे। कैरेबियाई मीडिया कॉरपोरेशन (सीएमसी) ने इसे "सफल बैठक" करार दिया।

गेल ने हाल में समरसेट काउंटी क्लब के साथ ट्वेंटी-20 लीग के लिए करार समाप्त करते हुए खुद को राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध रहने का रास्ता साफ किया था।

डेरेन सैमी की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में गेल के अलावा त्रिनिदाद के सलामी बल्लेबाज लेंड्ल सिमंस और ड्वेन स्मिथ को भी जगह दी गई है। सिमंस चोट से वापसी कर रहे हैं।

स्मिथ को एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हुए एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है। इस वर्ष आईपीएल में स्मिथ का प्रदर्शन शानदार रहा था। इस श्रृंखला के लिए हरफनमौला ड्वेन ब्रावो को उप कप्तान चुना गया है।

उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण में गेल का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने इस वर्ष 733 रन बनाए थे। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में गेल शीर्ष पर थे।

टीम इस प्रकार है : डेरेन सैमी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो (उप कप्तान), मार्लन सैमुएल्स, क्रिस गेल, दिनेश रामदीन, केरॉन पोलार्ड, सुनील नरीन, जॉनसन चार्ल्स, टिनो बेस्ट, लेंड्ल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, आंद्रे रसेल, डेरेन ब्रावो, फिड्ेल एडवर्ड्स और रवि रामपॉल। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 11:45

comments powered by Disqus