Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 05:01
सेंट लूसिया: केरॉन पोलार्ड के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने शुक्रवार देर रात खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 42 रनों से हरा दिया। इस प्रकार पांच मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम 2-1 से आगे हो गई है।
पोलार्ड को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। पोलार्ड ने 102 रन बनाने के साथ 16 रन देकर एक विकेट झटका। वेस्टइंडीज द्वारा जीत के लिए रखे गए 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 46.3 ओवर में 252 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। आस्ट्रेलिया की ओर से ब्रेट ली ने सबसे अधिक 59 जबकि डेविड हसी ने 57 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया की ओर से कार्यवाहक कप्तान शेन वॉटसन 28, माइकल हसी 26, जॉर्ज बैले 25, पीटर फॉरेस्ट 24, मैथ्यू वेड 15, क्लिंट मैक्के दो और डेविड वार्नर तथा जेवियर डोर्थी ने एक-एक रन बनाए।
बेन हिल्फेनहॉस खाता खोले बगैर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से केमर रोच, ड्वेन ब्रावो, डेरेन सैमी और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट झटके। स्पिनर सुनील नारायन के खाते में एक विकेट गया।
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 294 रन बनाए। पोलार्ड ने 70 गेंदों पर पांच चौके और आठ छक्के लगाए।
वेस्टइंडीज की ओर से एड्रियान बाराथ 41, जानसन चार्ल्स 37, रसेल 34, डेरेन ब्रावो 25 और मार्लन सैमुएल्स ने 11 रनों का योगदान दिया। ड्वेन खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि कप्तान सैमी (31) और काल्र्टन बग (शून्य) नाबाद लौटे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 10:32