Last Updated: Monday, March 4, 2013, 11:47
नार्थ साउंड : विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी तथा सैमुअल बद्री की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने दूसरे और आखिरी ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में रविवार को यहां जिम्बाब्वे को 41 रन से हराकर क्लीन स्वीप किया।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड के 24 गेंदों पर नाबाद 45 रन की मदद से सात विकेट पर 158 रन बनाए और फिर जिम्बाब्वे को छह विकेट पर 117 रन ही बनाने दिए। जिम्बाब्वे की तरफ से केवल हैमिल्टन मास्कादजा ही टिककर खेल पाये। उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए।
बद्री ने पिछले मैच के लचर प्रदर्शन में सुधार करके चोटी के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट लिये। इससे पहले पोलार्ड ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने कप्तान डेरेन सैमी (19) के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। लेंडल सिमन्स ने 41 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने इस तरह टी20 श्रृंखला 2-0 से जीती। उसने इससे पहले तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इन दोनों टीमों के बीच अब 12 मार्च से बारबाडोस में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 11:47