Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 16:55
बेसेस्टर : वेस्टइंडीज से एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने कहा कि उनकी टीम को विपक्षी टीम से सीखने की जरूरत है। वॉर्नर पार्क में सोमवार को खेले गए पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने कीवी टीम को 20 रनों से हराकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर लिया।
वेबसाइट `क्रिकइंफो डॉट कॉम` ने टेलर के हवाले से लिखा है, यह मुकाबला पिछले मैच की तरह था। आखिर के 15 ओवरों में उन्होंने हमसे बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। हमें उनसे सीखने की जरूरत है।
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल ने 40 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए जबकि स्पिनर सुनील नरीन ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर के कोटे में 27 रन खर्च कर पांच विकेट झटके। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियम्सन ने सबसे अधिक 69 रन बनाए।
श्रृंखला के शुरुआती दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हर विभाग में दोयम साबित किया। वेबसाइट के मुताबिक टेलर ने कहा, शुरुआती दो मुकाबलों में विपक्षी टीम ने हमें खेल के हर विभाग में पछाड़ा। आज हमारे पास मौके थे लेकिन रसेल और नरीन ने हमसे मैच छिन लिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 16:55