वेस्टइंडीज में अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज में अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज में अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी टीम इंडिया किंग्सटन : आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीतकर उत्साह से भरी भारतीय क्रिकेट टीम 28 जून से यहां होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में भी अपना विजय अभियान जारी रखकर कैरेबियाई सरजमीं पर अपना रिकार्ड सुधारने की कोशिश करेगी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करके खिताब जीता। खिलाड़ियों को हालांकि इसके बाद विश्राम का मौका नहीं मिला और उन्हें सीधा वेस्टइंडीज रवाना होना पड़ा। भारत यहां मेजबान वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगा। भारत ने चैंपियन्स ट्राफी में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और उसके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए त्रिकोणीय श्रृंखला में भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत यदि यह श्रृंखला जीतने में सफल रहता है तो यह वेस्टइंडीज में उसकी किसी ऐसे टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत होगी जिसमें तीन या इससे अधिक टीमों ने भाग लिया हो। यही नहीं भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर अपने एकदिवसीय रिकार्ड में भी सुधार करना चाहेगी। भारत ने अब तक वेस्टइंडीज में 32 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से वह केवल 11 में जीत दर्ज कर पाया है जबकि 20 मैचों में उसे हार मिली। एक मैच का परिणाम नहीं निकला।

वेस्टइंडीज में भारत ने सात द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेली हैं जिनमें से उसे तीन में जीत और चार में हार मिली है। भारत ने हालांकि कैरेबियाई धरती पर पिछली दोनों श्रृंखलाओं में जीत दर्ज की। भारत को त्रिकोणीय श्रृंखला में उन दो टीमों का सामना करना है उनके खिलाफ पिछले दो साल में उसका शानदार प्रदर्शन रहा है। श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप 2011 से लेकर अब तक भारत ने जो 12 मैच खेले हैं उनमें से नौ में उसने जीत दर्ज की, केवल दो मैच हारे जबकि एक मैच टाई रहा। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले चारों मैच जीते हैं। जहां तक वेस्टइंडीज का सवाल है तो उसके खिलाफ भी पिछले विश्व कप से लेकर अब तक भारतीय टीम ने 12 मैच खेले हैं और उनमें से नौ में उसे जीत और तीन में हार मिली। कैरेबियाई टीम को उसने पिछले तीनों मैच में हराया है। भारत त्रिकोणीय श्रृंखला में अपने अभियान की शुरूआत 30 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा। वह दो जुलाई को किंग्सटन में ही श्रीलंका से भिड़ेगा। भारतीय टीम इसके बाद पोर्ट आफ स्पेन जाएगी जहां पांच जुलाई को उसका मुकाबला वेस्टइंडीज से और नौ जुलाई को श्रीलंका से होगा। फाइनल 11 जुलाई को पोर्ट आफ स्पेन में ही खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 14:54

comments powered by Disqus