ट्वेंटी-20: वेस्टइंडीज से ऑस्ट्रेलिया का सामना आज

वेस्टइंडीज से ऑस्ट्रेलिया का सामना आज

कोलंबो: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ट्वेंटी-20 विश्व कप के अंतर्गत शनिवार को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले दिन के दूसरे मुकाबले में खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में शुमार वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सुपर-8 में जगह बनाने की होगी जबकि वेस्टइंडीज टीम अपने अभियान की शुरुआत बेहतरीन तरीके से करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में आयरलैंड को सात विकेट से हराया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वॉटसन ने तीन विकेट झटकने के साथ-साथ 51 रन भी बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर, माइकल हसी, कैमरन व्हाइट, कप्तान जॉर्ज बैले और मैथ्यू वेड जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख मोड़ने का माद्दा रखते हैं। तेज गेंदबाज पैट कुमिंस और मिशेल स्टार्क से बैले को अधिक उम्मीदे होंगी। अनुभवी स्पिनर ब्रैड हॉग विश्व कप में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धुनाई करने में माहिर है। कैरेबियाई टीम में युवा डेरेन ब्रावो, मार्लन सैमुल्स और ड्वेन स्मिथ जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं जबकि हरफनमौला की भूमिका केरॉन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो के कंधों पर होगी।

डेरेन सैमी की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम इस समय अच्छी लय में है और वह बेहतर प्रदर्शन करने को आतुर है। फिडेल एडवर्ड्स और रवि रामपॉल के रूप में वेस्टइंडीज के पास दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं जबकि सुनील नरीन के रूप में वेस्टइंडीज के पास विश्वस्तरीय स्पिनर है। नरीन इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। नरीन को हाल में `आईसीसी इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर 2012` चुना गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 22, 2012, 09:56

comments powered by Disqus