वॉरियर्स की लगातार दूसरी जीत - Zee News हिंदी

वॉरियर्स की लगातार दूसरी जीत

हैदराबादः चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप 'बी' मैच में वॉरियर्स ने साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स को 50 रनों से हरा दिया. यह वॉरियर्स की ग्रुप 'बी' में लगातार दूसरी जीत है. वॉरियर्स ने पहले ग्रुप मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को तीन विकेट से हराया था.
जेजे स्टम्स की 88 रन की जोरदार पारी की बदौलत वॉरियर्स ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए. तेज गेंदबाज लोनवाबे सोतसोबे (2/30) ने  धारदार गेंदबाजी कर साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स को 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन पर रोक वॉरियर्स को दमदार जीत दिलाई. ओपनर माइकल क्लिंजर (34) और डैनियल क्रिश्यिचन (नॉटआउट 26) को छोड़ कर साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स के बाकी बैट्समैन टिक ही नहीं पाए.
क्लिंजर ने अपनी पारी में एक छक्का और दो चौके जड़े.
ओपनर जॉन -जॉन स्मट्स ने 65 गेंदें खेलीं और दो छक्कों और 10 चौकों की मदद से 88 रन की की जांबाज पारी खेली.
उन्होंने कॉलिन इनग्राम (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 और मार्क बाउचर (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े. उन्होंने आदिल राशिद और टैट की गेंदों पर एक-एक छक्का लगाया। इनग्राम ने भी नाथन लियोन के ओवर में दो चौके लगाए.
इनग्राम ने भी ओ' ब्रायन पर छक्का लगाया, लेकिन डैनियल हैरिस ने उन्हें कैमरन बोर्गस के हाथों कैच करा दिया.
साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स के लिए डैनियल हैरिस (2/23) और डैनियल क्रिश्चियन (2/24) ने बढि़या गेंदबाजी की.
शॉन टैट काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 53 रन खर्च कर डाले.  उन्हें एक विकेट मिला.

First Published: Monday, September 26, 2011, 00:17

comments powered by Disqus