Last Updated: Sunday, October 2, 2011, 04:57
बेंगलुरू. चैम्पियंस लीग टी-20 में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका की वॉरियर्स टीम को 22 रनों से पराजित कर दिया. मैच का परिणाम डकवर्थ लुईस प्रणाली के जरिये निकाला गया.
कोलकाता ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. वॉरियर्स की ओर से कोलिन इंग्रैम ने 61 और जोन-जोन स्मट्स ने 46 रन बनाए.
जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए. इसके बाद बारिश शुरू हो गई और मैच रोक दिया गया. नाइट राइडर्स की ओर जैक्स कालिस 31 और गौतम गम्भीर 33 रन बनाकर नाबाद रहे.
वॉरियर्स की ओर से कोलिन इंग्रैम ने 61 और जोन-जोन स्मट्स ने 46 रन बनाए. स्मट्स ने भी 43 गेंदों में छह चौके की मदद से 46 रन बनाए. नाइट राइडर्स की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी ने दो विकेट झटके जबकि जैक्स कैलिस और ब्रेट ली को एक-एक सफलता मिली. इससे पहले बारिश की वजह से मैच आधा घंटा विलंब से शुरू हुआ.
अब नाइट राइडर्स दो अंक लेकर अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है. वहीं वॉरियर्स ने अपने पहले मुकाबले में बैंगलोर और दूसरे मुकाबले में उसने साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स को 50 रनों से हराया था. वॉरियर्स के दो मैचों में चार अंक है और इस हार के बाद भी ग्रुप में शीर्ष पर है.
First Published: Sunday, October 2, 2011, 10:29