वॉर्न का 'नया रूप', 300 किलो वजन - Zee News हिंदी

वॉर्न का 'नया रूप', 300 किलो वजन

मेलबर्न : मेलबर्न क्रिकेट मैदान के बाहर गुरुवार को आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न की 300 किग्रा की कांसे की प्रतिमा का अनावरण किया गया । इस मौके पर खुद वार्न और उनकी ब्रिटिश माडल प्रेमिका एलिजाबेथ हर्ले मौजूद थी ।

 

मेलबर्न क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष पाल शिहान ने इस प्रतिमा का अनावरण किया जिसे मूर्तिकार लुईस लौमान ने बनाया है । वार्न के बच्चे ब्रूक, समर और जैकसन के अलावा हर्ले का बेटा डेमियन भी इस मौके पर मौजूद था ।

 

वार्न ने अब काफी वजन घटा लिया है और उन्होंने प्रतिमा के अनावरण के बाद मजाकिया लहजे में कहा, ‘यह 300 किग्रा की है, इसलिये यह प्रतिमा वैसी ही लग रही है जब मैं खेलता था । ’

 

उन्होंने कहा, ‘मैं लुईस को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने ऐसी प्रतिमा बनायी है जिस पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं । ’ उनसे पहले आस्ट्रेलिया के दस क्रिकेटरों की प्रतिमा यहां लगाई गई है जिनमें डॉन ब्रैडमेन, कीथ मिलर, बिल पोंसफोर्ड और डेनिस लिली शामिल हैं ।

 

वार्न ने हाल ही में बिग बैश ट्वेंटी- 20 लीग के जरिये मेलबर्न स्टार्स टीम के लिये क्रिकेट में वापसी की है । उन्होंने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट पांच साल पहले खेला था जिसमें उन्होंने हैट्रिक और 700वां विकेट लिया था । वार्न ने जनवरी 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था । उन्होंने 145 टेस्ट में 708 विकेट चटकाये हैं ।
(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 22, 2011, 15:54

comments powered by Disqus