Last Updated: Friday, January 27, 2012, 11:46
नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक टूर के बाद कम से कम तीन सीनियर क्रिकेटरों को दोबारा राष्ट्रीय टेस्ट टीम में नहीं चुना जाना चाहिए।
भारतीय टीम एडिलेड में चौथे और अंतिम टेस्ट में करारी हार के बाद लगातार दूसरी टेस्ट श्रृंखला में व्हाइटवाश शिकस्त की ओर बढ़ रही है और गावस्कर ने कहा कि अब समय आ गया है जब विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को और जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कम से कम तीन या चार खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में अपना अंतिम टेस्ट खेल लिया होगा। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारत का अगला टेस्ट मैच छह-आठ महीने बाद खेला जाएगा। अब चयनकर्ताओं को युवा खिलाड़ियों को चुनना चाहिए जो आने वाले कई वर्षों तक देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।’
गावस्कर ने हालांकि उन युवाओं का नाम लेने से इंकार कर दिया जिन्हें सीनियर खिलाड़ियों की जगह आना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह चयनकर्ताओं का काम है, मेरा नहीं।’ गावस्कर ने मजाकिया लहजे में कहा कि भारत को अंतत: टेस्ट श्रृंखला में किसी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम से ज्यादा रन बनाने का मौका मिलेगा अगर कल वे दो और रन बना लेते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 17:36