Last Updated: Monday, October 17, 2011, 03:22
शंघाई : विश्व के चौथी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मर्रे ने एटीपी शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में रविवार को स्पेन के डेविड फेरर को हराकर मर्रे ने खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने ने फेरर को 7-5, 6-4 से शिकस्त दी।
सरकारी एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस जीत के साथ 24 वर्षीय मर्रे ने रोजर फेडरर को विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कर दिया है। खेल के दौरान स्पेन के प्रतिद्वंदी फेरर से मिले चुनौतियों का मर्रे ने डटकर सामना किया और एक घंटे 45 मिनट तक चले खेल में उन्हें हराया।
इससे पहले शनिवार को पुरुषों की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में मर्रे ने जापान के केई निशीकोरी को 6-3, 6-0 से हराया था। एक अन्य सेमीफाइनल मैच में टूर्नामेंट के तीसरी वरीयता प्राप्त फेरर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में फेलिसियानो लोपेज को 6-7(5), 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 17, 2011, 08:54