Last Updated: Friday, October 12, 2012, 21:43

शंघाई : महेश भूपति और रोहन बोपन्ना तथा लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने शुक्रवार को यहां शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भूपति-बोपन्ना की सातवीं वरीय भारतीय जोड़ी ने 3,531,600 डॉलर ईनामी राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में बेलारूस के मैक्स मिर्नयी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी को एक घंटे 23 मिनट में सीधे सेटों में 7-6 (7) , 6-4 से पराजित कर उलटफेर किया।
वहीं, चौथी वरीय जोड़ी पेस-स्टेपानेक की जोड़ी ने कनाडा के मिलोस राओनिच और आस्ट्रिया के जर्गन मेल्जर की गैर वरीय जोड़ी को एक घंटे 36 मिनट में 7-5 , 6-7 (4), 10-5 से हराया।
भूपति-बोपन्ना का सामना कोलिन फ्लेमिंग और रास हचिन्स की गैर वरीय ब्रिटिश जोड़ी से होगा। भूपति और बोपन्ना ने इस जीत के दौरान शुरुआती सेट में चार और कुल पांच ब्रेकप्वाइंट बचाए। पेस और स्टेपानेक की जोड़ी एरिक बुटोराक और फिलिप पेट्शनर तथा मारिन सिलिच और मार्सेलो मेलो के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल के विजेता से भिड़ेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 21:43