शंघाई मास्टर्स: पेस-स्टेपानेक ने जीता युगल खिताब

शंघाई मास्टर्स: पेस-स्टेपानेक ने जीता युगल खिताब

शंघाई मास्टर्स: पेस-स्टेपानेक ने जीता युगल खिताब शंघाई : भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके चेक गणराज्य के जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक ने भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को हराकर शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में पेस और स्टेपानेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने भूपति और बोपन्ना की सातवीं वरीय जोड़ी को 6-7(7-9), 6-3, 10-5 से पराजित किया।

पेस और स्टेपानेक ने इस मुकाबले को एक घंटे और 36 मिनट में अपने नाम किया। एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए पेस और स्टेपानेक पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। लंदन में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

इस जीत से पेस और स्टेपानेक को 1000 एटीपी वर्ल्ड टूर रैंकिंग अंक अर्जित हुए और 207,320 डॉलर इनामी राशि मिली।

हार के बावजूद भूपति और बोपन्ना ने 600 रैंकिंग अंक हासिल किए। जीत के बाद पेस ने कहा, हमारे लिए यह वर्ष अच्छा रहा। हमने पूरे वर्ष बेहतरीन टेनिस खेला।

शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना ने ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग और रॉस हचिंस की जोड़ी को 6-7(4), 6-3, 10-8 से पराजित किया था जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पेस और स्टेपानेक ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की जोड़ी को 6-0, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 14, 2012, 17:55

comments powered by Disqus