शतक से चूके गंभीर ने KKR को दिलाई जीत - Zee News हिंदी

शतक से चूके गंभीर ने KKR को दिलाई जीत

कोलकाता : कप्तान गौतम गंभीर ने अगुवाई करते हुए 93 रन बनाए जिसकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर आज 47 रन से शानदार जीत दर्ज की। केकेआर ने 4 विकेट पर 190 रन जोड़े जिसके जवाब में बेंगलुरु की टीम 6 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। गंभीर ने अपनी 51 गेंद की पारी में पांच छक्के और नौ चौके लगाए।

 

ईडन गार्डन पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का कोलकाता का फैसला सही साबित हुआ। गंभीर और ब्रेंडन मैकुलम ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े जो इस सत्र में उनकी सबसे बड़ी साझेदारी रही। मैकुलम ने 37 गेंद में आठ चौकों की मदद से 43 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद जाक कैलिस ने गंभीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की।

 

बड़े लक्ष्य के जवाब में बेंगलुरु के बल्लेबाज दबाव में आ गए। छह ओवर के भीतर ही उसके शीषर्क्रम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। क्रिस गेल एक छोर संभालकर खेलते रहे लेकिन दूसरी ओर से उन्हें सहयोग नहीं मिला। गेल ने 58 गेंद में 86 रन बनाए जिसमें छह छक्के और सात चौके शामिल थे। केकेआर के स्पिनर और गेल के हमवतन कैरेबियाई सुनील नरेन ने यदि तीसरे ओवर में उनका कैच नहीं छोड़ा होता तो बेंगलुरु की हार और शर्मनाक होती। गेल उस समय 12 रन पर खेल रहे थे।

 

इस जीत के बाद केकेआर तालिका में दिल्ली डेयरडेविल्स के बाद दूसरे स्थान पर है। उसके 11 अंक हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और बेंगलुरु के नौ-नौ अंक हैं। बेंगलुरु को जब अच्छी शुरुआत की जरूरत थी तब तिलकरत्ने दिलशान (एक), विराट कोहली (18) और एबी डिविलियर्स (00) हड़बड़ी में आउट हो गए।
इससे पहले गंभीर शतक से सिर्फ सात रन से चूक गए जब जहीर ने उन्हें आउट किया। छक्का लगाने के प्रयास में वह लांगआफ सीमा पर केपी अपन्ना को कैच दे बैठे।

 

गंभीर को पारी की शुरुआत में दो जीवनदान मिले। पहले हर्षल पटेल ने थर्डमैन सीमा पर उनका कैच छोड़ा। इसके एक गेंद बाद 13 के स्कोर पर गली में गेल ने उनका कैच टपकाया। दूसरी ओर मैकुलम तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे लेकिन गंभीर काफी आक्रामक थे। छह ओवर में स्कोर बिना किसी नुकसान के 46 रन था। विटोरी ने बेंगलुरु को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने मैकुलम को पवेलियन भेजा। बेंगलुरु की फील्डिंग हालांकि काफी खराब रही। गंभीर ने आईपीएल में 13वां अर्धशतक सिर्फ 28 गेंद में बना डाला। उन्हें 59 के स्कोर पर एक और जीवनदान मिला जब लांग आन सीमा पर विनय कुमार उनका कठिन कैच नहीं पकड़ पाए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 29, 2012, 00:07

comments powered by Disqus