शतकों के शिखर पर 'महाशतक'वीर सचिन - Zee News हिंदी

शतकों के शिखर पर 'महाशतक'वीर सचिन


ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

मीरपुर (ढाका) : भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों का जादुई आंकड़ा आखिरकार छू ही लिया और महाशतक का न केवल खुद दीदार किया बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को भी इस अनोखे पारी का गवाह बनाया। सचिन का यह महाशतक 33 पारी के बाद लगा है। सचिन के नाम अब 51 टेस्ट शतक और 49 एकदिवसीय शतक दर्ज हो गए हैं।

 

एशिया कप में मीरपुर के मैदान पर बांग्‍लादेश के खिलाफ 100वें शतक को जड़कर सचिन ने ऐसा इतिहास रच दिया, जिसकी कल्‍पना एक आम क्रिकेटर नहीं कर सकता। सचिन का यह बांग्‍लादेश के खिलाफ पहला वनडे शतक है।

 

21 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय सचिन ने शुक्रवार को एशिया कप के अंतर्गत शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में जारी अपने दूसरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाज साकिब अल हसन की गेंद पर एक रन लेने के साथ यह मुकाम हासिल किया। सचिन ने अपनी महाशतकीय पारी 138 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाकर जमाया।

 

सचिन ने अपना 99वां अंतरराष्ट्रीय शतक बीते साल 12 मार्च को विश्व कप के दौरान नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। इसके बाद 100वें शतक के लिए सचिन को एक वर्ष से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। सचिन ने भारत के लिए 188 टेस्ट मैचों में 15470 रन बनाए हैं। इसमें 51 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं जबकि 462 एकदिवसीय मैचों में सचिन के बल्ले से 49 शतक और 18360 रन निकले हैं।

 

18 दिसंबर, 1989 में अपने करियर का पहला एकदिवसीय मैच खेलने वाले सचिन ने 462 मैचों की 451 पारियों में 41 बार नाबाद रहते हुए 44.64 के औसत से रन बनाए हैं। उनके नाम 95 अर्धशतक भी दर्ज हैं। सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शतकों का शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनके नाम सर्वाधिक टेस्ट तथा एकदिवसीय शतक के अलावा टेस्ट तथा एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड है।

 

सचिन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 शतक पूरे होने के बाद कई म‍हीनों से इंतजार था उनके सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक याने महाशतक का। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंतिम शतक करीब साल भर पहले विश्व कप के दौरान लगाया था। उसके बाद से ही क्रिकेट प्रेमी को उनके महाशतक का इंतजार था। जो अंतत: पूरा हो ही गया। इस नायाब उपलब्धि के लिए सचिन को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी बधाई दी। सोनिया गांधी, लता मंगेशकर समेत कई हस्तियों ने सचिन को सौवें शतक की बधाई दी। सचिन को बधाईयों का तांता लग गया है। पीएम ने कहा कि सचिन ने भारत का गौरव बढ़ाया है।

 

बहुत मानसिक दबाव में था: सचिन

 

सचिन तेंडुलकर ने महाशतक बनने के बाद कहा कि उन्‍होंने इस शतक बनाने का पूरा लुत्‍फ लिया और अपनी सबसे बड़ी कामयाबी वर्ल्‍ड कप की जीत को दिया। उन्‍होंने कहा कि वल्‍र्ड कप जीतना सबसे बड़ा सपना था। सचिन ने कहा कि इससे पहले बहुत मानसिक दबाव में था। जहां भी जाता था लोग सौवें शतक के बारे में पूछते थे।

First Published: Saturday, March 17, 2012, 10:19

comments powered by Disqus