Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 12:34

साओ पाउलो : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने पांचवें शतरंज मास्टर्स फाइनल के तीसरे दौर में इटली के फेबियानो कारूआना से ड्रा खेला ।
आनंद को अपने युवा प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रक्षात्मक रवैया अपनाना पड़ा । इसी की बदौलत वह बाजी ड्रा कराने में कामयाब रहे ।
आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन ने भी स्पेन के फ्रांसिस्को वालेजो पोंस से ड्रा खेला । वहीं दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नार्वे के मैग्नस कार्लसन को उक्रेन के सर्जेइ कर्जाकिन ने ड्रा पर रोका ।
कारूआना सात अंक लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं । आरोनियन पांच अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि कार्लसन एक अंक पीछे हैं । आनंद के तीन ड्रा के बाद तीन अंक हैं और वह चौथे स्थान पर हैं । पोंस उनसे एक अंक पीछे हैं और कर्जाकिन सिर्फ एक अंक लेकर अंतिम स्थान पर हैं । टूर्नामेंट के दो दौर बाकी हैं । इसके बाद दूसरा चरण स्पेन के बिलबाओ में खेला जायेगा । (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 12:34