शबाना के लिए कैटवॉक करेंगी मैरीकॉम

शबाना के लिए कैटवॉक करेंगी मैरीकॉम


मुंबई: लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की महिला मुक्केबाज एम.सी.मैरकॉम अनुभवी अभिनेत्री और समाजसेवी शबाना आजमी की मिजवां वेलफेयर सोसायटी (एमडब्ल्यूएस) के लिए तीन सितम्बर को रैम्प पर कैटवॉक करती नजर आएंगी।

शबाना ने ट्वीट किया, "मैरीकॉम मिजवान सोनेट इन फेब्रिक के लिए तीन सितम्बर को रैम्प पर वॉक करेंगी। वह वास्तव में एक रोल मॉडल हैं और हमारी मिजवां स्कूल की लड़कियां अत्यंत प्रसन्न हैं।

एमडब्ल्यूएस ग्रामीण भारत में लड़कियों की भलाई के लिए काम करता है। यह फैशन शो मुम्बई के ग्रांड हयात में अयोजित किया जाएगा।

29 वर्षीया मैरीकॉम अन्य बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ रैम्प पर वॉक करेंगी, जिनमें दीपिका पादुकोण, करण जौहर और इमरान खान आदि का नाम शामिल है। इसके अलावा क्रिकेटर युवराज सिंह भी यहां नजर आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 16:07

comments powered by Disqus