शब्बीर अली को दिल का दौरा पड़ा, स्थिति गंभीर

शब्बीर अली को दिल का दौरा पड़ा, स्थिति गंभीर

कोलकाता : पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान शब्बीर अली को आज दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें यहां स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। भारत की तरफ से 1974 से 1984 तक खेलने वाले अली को मिसन रो स्थित इलाहाबाद बैंक के शाखा कार्यालय में दोपहर बाद एक बजकर तीस मिनट पर दिल का दौरा पड़ा। वह इस बैंक में कार्यरत हैं। उन्हें तुरंत ही वुडलैंड अस्पताल ले जाया गया। जब उनका ईसीजी किया जा रहा था तब उन्हें फिर से दिल का दौरा पड़ा। इस 56 वर्षीय पूर्व फुटबालर की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें अस्पताल के आईसीसीयू में रखा गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 21:27

comments powered by Disqus