शर्मनाक हार का बदला लेने का मौका - Zee News हिंदी

शर्मनाक हार का बदला लेने का मौका

हैदराबाद: भारतीय टीम पांच एक दिवसीय मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में शुक्रवार को जब इंग्लैंड के सामने उतरेगी तो उसका इरादा इंग्लैंड दौरे पर मिली शर्मनाक हार का बदला चुकता करने का होगा।

 

महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंग्लैंड दौरे पर एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं जीत सकी थी। उसने चार टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच में हार का सामना किया। वहीं इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक को अपनी टीम से जीत की लय बरकरार रखने की उम्मीद होगी । इंग्लैंड को हालांकि नयी गेंद संभालने वाले जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड की कमी खलेगी ।

 

यह पहली सीरीजहै जब दोनों टीमों द्वारा अलग अलग नयी गेंदों के इस्तेमाल के आईसीसी के नये नियमों और पावरप्ले के बदले हुए नियमों का इस्तेमाल किया जायेगा।

 

मौजूदा फार्म को देखते हुए इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन भारतीय टीम अपनी धरती पर हमेशा मजबूत साबित हुई है।  धोनी और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के सामने यह अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का भी सुनहरा मौका होगा। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर है।

 

 

मुंबई के युवा बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का फार्म वनडे श्रृंखला में भारत के लिये राहत की एकमात्र बात रही। उसके अलावा लेग स्पिनर राहुल शर्मा, बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी, कर्नाटक के तेज गेंदबाज एस अरविंद के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का यह सुनहरा मौका है।

 

कप्तान धोनी के लिये यह श्रृंखला किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है । उन पर भारी दबाव है जो अनुशासनहीन गेंदबाजी के कारण दुगुना हो जायेगा। मौजूदा टीम में प्रवीण कुमार सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं जो सिर्फ 56 वनडे खेल चुके हैं। हालिया मैचों और नेट प्रैक्टिस पर प्रदर्शन को देखा जाये तो कर्नाटक के तेज गेंदबाज एस अरविंद और झारखंड के वरूण आरोन को अंतिम एकादश में जगह मिलनी मुश्किल है।

 

ईरानी ट्राफी के दौरान विदर्भ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अधिक संयम और रफ्तार के साथ गेंदबाजी की। दूसरी ओर चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में अरविंद की लगभग सभी बल्लेबाजों ने धुनाई की लिहाजा कुक और केविन पीटरसन भी उसे नहीं बख्शेंगे।

 

प्रवीण, उमेश और अश्विन का चयन तय है और चौथे गेंदबाज के लिये मुकाबला आर विनय कुमार तथा राहुल शर्मा के बीच होगा। विनय के पास विविधता है और वह डैथ ओवरों में काफी कारगर साबित हो सकते हैं जबकि राहुल बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी कर सकते हैं।

 

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिये अच्छी है। पिछले वनडे में भारत 351 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ तीन रन से हारी थी जब तेंदुलकर ने 175 रन बनाये थे। भारत के शीर्ष छह बल्लेबाज तय हैं। गौतम गंभीर की वापसी हुई है जो पार्थिव पटेल के साथ पारी की शुरूआत करेंगे। रहाणे तीसरे नंबर पर उतरेंगे। विराट कोहली, सुरेश रैना और कप्तान खुद शीर्ष छह क्रम को पूरा करते हैं।

 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के विजेता को दी जाने वाली ट्राफी का अनावरण किया। आंध्र प्रदेश में भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरलीन थायल ने कहा कि यह ट्राफी फ्रेजर एंड हाज द्वारा डिजाइन की गयी है जो चांदी की बनी है और इस पर 24 कैरट सोने की परत है।

First Published: Friday, October 14, 2011, 08:42

comments powered by Disqus