`शहबाज शरीफ होंगे कबड्डी के फाइनल में मुख्य अतिथि`

`शहबाज शरीफ होंगे कबड्डी के फाइनल में मुख्य अतिथि`

जालंधर : पंजाब में चल रहे तीसरे कबड्डी विश्व कप के समापन समारोह में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ सहित अन्य मुल्कों के शख्सियतों के स्वागत के लिए किये जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने जिले के फिल्लौर स्थित पुलिस अकादमी पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि समापन समारोह में शरीफ मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने यहां आ रहे हैं ।

जालंधर जिले के फिल्लौर स्थित महाराजा रणजीत सिंह पुलिस अकादमी में अतिथियों के लिए किये जा रहे प्रबंध का जायजा लेने आये उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने आज कहा कि पाक पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ लुधियाना में होने वाले कबड्डी विश्व कप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। सुखबीर ने कहा कि शरीफ विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण भी करेंगे।

इससे पहले उन्होंने कहा कि समापन समारोह में बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अन्य पंजाबी लोक गायक रंगारंग समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि कबड्डी के विजेता टीम को दो करोड और उप विजेता को एक करोड रुपये का ईनाम दिया जाएगा। इसके साथ तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 51 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

सुखबीर ने कहा कि महिला वर्ग में यह पुरस्कार पिछले साल की अपेक्षा बढ़ा कर दोगुना कर दिया गया है। महिला विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को क्रमश: 51 लाख रुपये, 31 लाख और 21 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। महिलाओं का फाइनल जालंधर में 13 दिसंबर को जबकि पुरूषों का फाइनल लुधियाना में 15 दिसंबर को खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 19:49

comments powered by Disqus