शाकिब के आलराउंड खेल से जीता बांग्लादेश

शाकिब के आलराउंड खेल से जीता बांग्लादेश

बुलावायो : मैन आफ द मैच शाकिब अल हसन के आलराउंड खेल की बदौलत बांग्लादेश ने दूसरे और आखिरी ट्वेंटी-20 में जिम्बाब्वे को 34 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी। बांग्लादेश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 168 रन बनाये। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 30 गेंदों पर 43 और शाकिब ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाये। इन दोनों ने समान छह चौके और एक छक्का लगाया। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम नौ विकेट पर 134 रन ही बना पायी। शाकिब ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया तथा चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिये। उनके अलावा अब्दुर रज्जाक और शफीउल इस्लाम ने दो-दो विकेट हासिल किये। जिम्बाब्वे की तरफ से बुसी सिबांडा और सिकंदर रजा दोनों ने 32-32 रन बनाये। शाकिब को मैन आफ द सीरीज भी चुना गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 17:57

comments powered by Disqus