शारापोवा और ज्वोनारेवा तीसरे दौर में हारीं - Zee News हिंदी

शारापोवा और ज्वोनारेवा तीसरे दौर में हारीं

विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त रूसी महिला टेनिस खिलाड़ी वेरा ज्वोनारेवा और मारिया शारापोवा को डब्ल्यूटीए रोजर्स कप टूर्नामेंट के एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है.

विश्व की 13वीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की एगनेस्का रडवांस्का ने गुरुवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में ज्वोनारेवा को 6-4, 7-6(4) से पराजित किया.

एक दूसरे खेले गए मुकाबले में कजाकिस्तान की क्वालीफायर खिलाड़ी गालिना वोसकोबोएवा ने विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त शारापोवा को 6-3, 7-5 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

क्वार्टर फाइनल में बोसकोबोएवा का मुकाबला विक्टोरिया अजारेंका से होगा.

First Published: Friday, August 12, 2011, 11:26

comments powered by Disqus