शारापोवा की जीत से शुरुआत - Zee News हिंदी

शारापोवा की जीत से शुरुआत



विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त रूसी महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा और अमेरिका की वीनस विलियम्स वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन में जीत के साथ शुरुआत की हैं.

शारापोवा ने सोमवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के पहले दौर में ब्रिटेन की हिदर वॉटसन को 3-6, 7-5, 6-3 से शिकस्त दी. पहला सेट 3-6 से हारने के बाद शारापोवा ने अगले सेट में जबर्दस्त वापसी करते हुए दूसरे सेट को 7-5 से जीता जबकि तीसरा सेट उन्होंने 6-3 से अपने कब्जे में किया.

वीनस ने रूस की वेसना डोलोंट्स को 6-4, 6-3 से हराया वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की वेरा ज्वोनारेवा ने अपने पहले एकल मुकाबले में फ्रांस की स्टेफनी फोरेज गाकॉन को 6-3, 6-0 से पराजित किया.

 

First Published: Tuesday, August 30, 2011, 10:24

comments powered by Disqus