शारापोवा ने जीता खिताब - Zee News हिंदी

शारापोवा ने जीता खिताब



विश्व की सातवीं वरीयता प्राप्त रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने सिनसिनाटी में वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन चैम्पियनशिप का महिला एकल खिताब जीत लिया है.

मौजूदा सत्र में विम्बलडन के खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली शारापोवा ने रविवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में 14वीं वरीयता प्राप्त सर्बिया की येलेना यांकोविच को 4-6, 7-6(3), 6-3 से पराजित किया.

शारापोवा ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त हमवतन वेरा ज्वोनारेवा को 2-6, 6-3, 6-3 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था.

दूसरी ओर, पुरुष एकल वर्ग में ब्रिटेन के एंडी मरे चैम्पियन बने.

विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक और मरे के बीच पुरुषों की एकल स्पर्धा का खिताबी मुकाबला खेला जाना था लेकिन कंधे की चोट के कारण जोकोविक को मुकाबले को बीच में छोड़कर रिटायर्ड हर्ट होकर कोर्ट से बाहर जाना पड़ा. जोकोविक जब रिटायर्ड हर्ट हुए उस समय वह पहला सेट 4-6 से हार चुके थे जबकि दूसरे सेट में वह 0-3 से पीछे थे। इस प्रकार मरे इस खिताब पर कब्जा करने में सफल रहे.

First Published: Monday, August 22, 2011, 10:00

comments powered by Disqus