शास्त्री को उम्मीद-लार्डस में टेस्ट खेलेंगे सचिन तेंदुलकर

शास्त्री को उम्मीद-लार्डस में टेस्ट खेलेंगे सचिन तेंदुलकर

शास्त्री को उम्मीद-लार्डस में टेस्ट खेलेंगे सचिन तेंदुलकर मुंबई : सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने को लेकर भले ही तेज अटकलें चल रही हों लेकिन भारतीय टीम में उनके साथी रह चुके रवि शास्त्री को लगता है कि यह चैम्पियन बल्लेबाज अभी क्रिकेट को अलविदा नहीं कह रहा है।

शास्त्री को उम्मीद है कि तेंदुलकर अगले साल लार्डस के मैदान पर खेलेंगे जब भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी।

उन्होंने यहां बाम्बे जिमखाना में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘वह (तेंदुलकर) इतनी जल्दी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेगा, जैसा आप लोग कहते जा रहे हैं। वह खेलना जारी रखेगा और तुम उसे अगले साल लार्डस में भी देखोगे।’
शास्त्री को तेंदुलकर के काफी करीब माना जाता है, उनके शब्दों ने इन अटकलों को खत्म कर दिया कि यह सीनियर बल्लेबाज घरेलू मैदान पर 200वां टेस्ट खेलने के बाद संन्यास ले लेगा।

इस 51 वर्षीय पूर्व आल राउंडर ने बीसीसीआई द्वारा दक्षिण अफ्रीका के दौरे को संक्षिप्त करने के लिये दोनों क्रिकेट बोडरें में संवाद की कमी को जिम्मेदार ठहराया।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने शास्त्री ने कहा, ‘यह समस्या संवाद की कमी के कारण हुई, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में भारत कुछ क्रिकेट खेलेगा।’ शास्त्री ने पूर्व अध्यक्षों शरद पवार और शशांक मनोहर के अलावा एन श्रीनिवासन की भी तारीफ करते हुए उन्हें बेजोड़ प्रशासक बताया।

उन्होंने कहा, ‘प्रशासन बिलकुल अलग चीज है (खेलने या कमेंटरी करने से)। भारतीय क्रिकेट पिछले 10 साल से लगातार तीनों प्रारूपों में शीर्ष तीन में रहा है। भारत में अन्य खेलों की हालत देखिए।’

उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन के खिलाफ हितों के टकराव के आरोपों को भी खारिज कर दिया।श्रीनिवासन आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक भी हैं। शास्त्री ने कहा, ‘जीवन के हर हिस्से में टकराव है। कोई खिलाड़ी बोर्ड के बारे में शिकायत नहीं कर रहा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 20:37

comments powered by Disqus