Last Updated: Friday, May 18, 2012, 09:29
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के प्रमुख राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने फिल्मस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स सहमालिक शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन इस सम्बंध में अंतिम फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) करेगा। बीसीसीआई उपाध्यक्ष और कांग्रेस सांसद शुक्ला ने कहा कि इस सम्बंध में अंतिम फैसला बीसीसीआई करेगा। एमसीए इसके लिए प्रस्ताव रख सकती है लेकिन अंतत: निर्णय बोर्ड को ही लेना है।
एमसीए ने शुक्रवार को शाहरुख के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। एमसीए के अध्यक्ष विलासराव देशमुख ने इस बात की घोषणा की।
शाहरुख के खिलाफ यह फैसला बुधवार की उस घटना का परिणाम है, जिसमें शाहरुख ने कथित तौर पर वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के साथ हुए इंडियन प्रीमियर लीग मैच के बाद सुरक्षाकर्मियों, एमसीए अधिकारियों और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 15:05