Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 16:04

मोहाली (पंजाब) : बारिश ने दिल्ली के बल्लेबाज शिखर धवन के इंतजार को बढ़ा दिया है। धवन गुरुवार को अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले थे, लेकिन अब वह शुक्रवार को ही टेस्ट कैप पहन सकेंगे। दो दिन पहले ही साफ हो गया था कि धवन आस्ट्रेलिया के साथ पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत करेंगे लेकिन चूंकी बारिश के कारण मोहाली में टॉस तक नहीं हो सका, इसलिए यह आधिकारिक तौर पर साफ नहीं हो सका कि धवन टेस्ट करियर का आगाज कर रहे हैं या नहीं।
अंतिम-एकादश की घोषणा के साथ आधिकारिक पुष्टि होती है और यह कप्तानों द्वारा टॉस के वक्त टीम सूची के आदान-प्रदान के बाद सम्भव हो पाता है। ऐसी स्थिति मोहाली में अभी आई नहीं है। भारतीय टीम तो बारिश को देखते हुए होटल से निकली ही नहीं लेकिन सूत्रों के मुताबिक धवन का इस टेस्ट में खेलना तय है। धवन के लिए यह अजीब संयोग है कि अपने प्रेरणास्रोत और दिल्ली के सबसे सफल क्रिकेट स्टार वीरेंद्र सहवाग के स्थान पर उन्हें टेस्ट करियर का आगाज करने का मौका मिल रहा है। शुरुआती दो मुकाबलों में बुरी तरह नाकाम रहने के बाद सहवाग को तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया।
धवन टेस्ट टीम में शामिल थे लेकिन सहवाग और मुरली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के रहते उन्हें अपने करियर का आगाज करने का मौका नहीं मिला था। धवन के पास घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने का अनुभव है और इसी कारण वह अपने आगाज से पहले घबराए हुए नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 16:04