शिवरामकृष्णन का मसला ICC नैतिकता अधिकारी को

शिवरामकृष्णन का मसला ICC नैतिकता अधिकारी को

मेलबर्न : आईसीसी खिलाड़ियों की समिति में लक्ष्मण शिवरामकृष्णन की नियुक्ति पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के महासंघ (फिका) ने मामला स्वतंत्र जांच के लिये आईसीसी नैतिकता अधिकारी को सौंप दिया है।

फिका के कार्यकारी अध्यक्ष पाल मार्श ने कहा, ‘फिका ने पूरी कोशिश की कि आईसीसी खुद यह मामला नैतिकता अधिकारी को सौंप दे लेकिन छह सप्ताह हो चुके हैं और कोई कार्रवाई नहीं की गई लिहाजा हमें खुद यह कदम उठाना पड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास सबूत हैं कि कप्तानों पर उनके बोर्ड ने अपना वोट टिम मे को नहीं बल्कि लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को डालने के लिए दबाव डाला। हम नैतिकता अधिकारी के सामने उन्हें पेश करेंगे। सबूत ठोस है और हमें उम्मीद है कि उनके आधार पर कार्रवाई होगी।’ पिछले सप्ताह लंदन में फिका बोर्ड की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

मार्श ने कहा, ‘यह बेहद चिंताजनक और निराशाजनक है कि आईसीसी अनैतिक आचरण के आरोपों की जांच के लिए स्वयं अपनी प्रक्रिया अपनाने को राजी नहीं है।’ बीसीसीआई से समर्थन प्राप्त शिवरामकृष्णन ने विवादित तरीके से मे को हराकर समिति में जगह बनाई। रपटों के अनुसार कप्तानों ने पहले मे के पक्ष में मतदान किया लेकिन बाद में पुनर्मतदान में शिवरामकृष्णन की नियुक्ति सुनिश्चित हो गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 27, 2013, 14:10

comments powered by Disqus