शिवसेना और श्रीराम सेना की धमकी के बाद भारत-पाक टी20 मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

शिवसेना और श्रीराम सेना की धमकी के बाद भारत-पाक टी20 मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

शिवसेना और श्रीराम सेना की धमकी के बाद भारत-पाक टी20 मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ीबेंगलूर : शिवसेना और श्रीराम सेना की भारत-पाकिस्तान श्रृंखला में व्यवधान डालने की धमकियों को देखते हुए यहां दोनों टीमों के बीच 25 दिसंबर को होने वाले पहले ट्वेंटी-20 मैच के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। पुलिस आयुक्त ज्योतिप्रकाश मिर्जी ने कहा कि टी20 मैच में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, विरोधियों को अगले तीन दिन तक चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर और बाहर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वे हालांकि स्टेडियम से दूर किसी अन्य स्थान पर अपना विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

मिर्जी ने कहा कि दोनों देशों की सरकारों ने द्विपक्षीय श्रृंखला पर हामी भरी है और इसलिए कोई संगठन मैच में व्यवधान नहीं डाल सकता। शिवसेना और श्रीराम सेने ने लोगों से भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में व्यवधान डालने की अपील की है। मिर्जी ने कहा कि भारत और पाकिस्तानी टीमों की सुरक्षा के लिये 5000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा, स्टेडियम के इर्द गिर्द, टीमों के आवगमन वाली सड़कों और जिस होटल में टीमें ठहरेंगी वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

मिर्जी ने कहा कि स्टेडियम, टीमों के आवगमन पथ और होटलों में सीसीटीवी लगाये गये हैं। इसके अलावा इन जगहों पर डाग स्क्वाड भी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैच वाले दिन स्टेडियम के आसपास की 13 जगहों पर पार्किंग करना प्रतिबंधित होगा। इस क्षेत्र में सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक यातायात को अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तान दूसरा टी20 मैच 28 दिसंबर को अहमदाबाद में खेलेगा। इसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के मैच 30 दिसंबर को चेन्नई, तीन जनवरी को कोलकाता और छह जनवरी को दिल्ली में खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार 2007 में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली गयी थी। मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्ते टूट गये थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 22, 2012, 18:09

comments powered by Disqus