श्रीकांत संग सलामी जोड़ी से सनी अभिभूत

श्रीकांत संग सलामी जोड़ी से सनी अभिभूत

श्रीकांत संग सलामी जोड़ी से सनी अभिभूत टोरंटो : अपने पुराने दिनों को याद करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने के. श्रीकांत को अपना सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ीदार करार देते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें बल्लेबाज के रूप में स्वच्छंदता प्रदान की। गावस्कर ने कहा, ‘वह मुझे उन शाट को खेलने के लिए उत्साहित किया जिन्हें मैं अमूमन नहीं खेलता। उनका मेरे ऊपर सकारात्मक प्रभाव रहा।’

क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टोरंटो पहुंचे गावस्कर ने आईपीएल से संबंधित सवाल पर कहा कि यह ट्वेंटी-20 लीग क्रिकेट के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘पहले खिलाड़ी तब तक क्रिकेट को आजीविका के तौर पर नहीं लेते थे जब तक कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है।’ गावस्कर से जब दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आस्ट्रेलियाई के बॉबी सिम्पसन और बिल लारी तथा मैथ्यू हेडन और जस्टिन लेंगर का नाम लिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 15:15

comments powered by Disqus