Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 13:02
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख के दामाद गुरूनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ गया है। सूत्रों ने बताया कि दामाद के स्पॉट फिक्सिंग में पकड़े जाने के बाद बीसीसीआई की काफी किरकिरी हो रही है, इसलिए 'ससुर' श्रीनिवासन को बोर्ड प्रमुख पद से हटाने की तैयारी चल रही है। खबर है श्रीनिवासन की जगह शशांक मनोहर बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। इससे पहले खबर थी कि उनकी जगह अरूण जेटली को अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
स्पॉट फिक्सिंग में श्रीनिवासन के दामाद की गिफ्तारी के बाद उनके इस्तीफे की मांग जोर पकड़ने लगी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी श्रनिवासन के इस्तीफे की मांग की है। पार्टी ने क्रिकेट सहित सभी खेलों मैच फिक्सिंग जैसी जालसाजी के दोषियों को दस-दस साल के कठोर कारावास और उनकी सारी संपत्ति जब्त करने की सजा दिए जाने की मांग की।
इसी तरह टीम इंडिया की स्पॉन्सर सहारा के सुब्रत राय ने साफ कहा कि जब तक श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहेंगे तब तक सहारा टीम इंडिया को स्पॉन्सर नहीं करेगी। ज़ी मीडिया पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सहारा प्रमुख ने बीसीसीआई पर सहारा के साथ धोखा और वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया। श्रीनिवासन के खेल में हितों के टकराव पर सवाल उठाते हुए राय ने कहा कि फ्रेंचाइजी के मालिक गुरुनाथ मयप्पन का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आने के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स का करार तुरंत खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यदि कोई फ्रेंचाइजी सट्टेबाजी में शामिल है तो उसका अनुबंध तुरंत समाप्त कर देना चाहिए। यदि कोई मालिक सट्टेबाजी में लिप्त है तो यह गलत है।’ उन्होंने कहा, `बीसीसीआई से हम किसी भी सूरत में नहीं जुड़ेंगे। हमने बहुत अन्याय सहा है। बीसीसीआई से कोई मनाने भी आएगा तब भी हम नहीं जाएंगे।` उन्होंने कहा, श्रीनिवासन जैसे लोग नहीं जानते कि क्रिकेट को कैसे चलाना चाहिए। बीसीसीआई का काम करने का तरीका भी निराशाजनक है।
गौरतलब है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीनिवासन के दामाद गरूनाथ मय्यप्पन की गिरफ्तारी के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष भी शक के घेरे में आ गए हैं और जांच एजेंसियों ने उनके दामाद को तीन घंटे पूछताछ की है।
दूसरी ओर बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के बेटे अश्विन श्रीनिवासन ने पिता और जीजा मयप्पन के कुछ राज खोलते हुए उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी। अश्विन ने आरोप लगया कि आईपीएल शुरू होने से पहले से मयप्पन के सट्टेबाजों से रिश्ते रहे हैं। अश्विन ने अपने पिता श्रीनिवासन के बारे में सवाल उठाया कि उनसे पूछा जाना चाहिए कि वे दुबई में किसके साथ गोल्फ खेलते हैं। मेरे पिता ने छोटा प्लेन ही क्यों खरीदा है,जिसमें बार-बार ईंधन भरवाने की जरूरत पड़ती है। अश्विन का कहना है कि जब भी मेरे पिता श्रीनिवासन विदेश जाते हैं, तो प्लेन में ईधन भरवाने के लिए चार घंटे के लिए दुबई में क्यों रूकते हैं। कुवैत या शारजाह में क्यों नहीं? उनका यह भी कहना है कि दुबई में चार घंटे रूकने के दौरान श्रीनिवासन किसके साथ गोल्फ खेलते हैं, यह भी पता लगाना चाहिए।
First Published: Saturday, May 25, 2013, 09:39