श्रीनिवासन को BCCI का चुनाव लड़ने से रोकने के लिये अर्जी

श्रीनिवासन को BCCI का चुनाव लड़ने से रोकने के लिये अर्जी

श्रीनिवासन को BCCI का चुनाव लड़ने से रोकने के लिये अर्जीनई दिल्ली : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार ने एन श्रीनिवासन को क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना आम सभा की बैठक में अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से रोकने के लिये उच्चतम न्यायालय में अर्जी दायर की है। बोर्ड की आम सभा की बैठक 29 सितंबर को हो रही है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार ने अपनी अंतरिम अर्जी में शीर्ष अदालत में लंबित मामले का निर्णय होने तक क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की किसी भी समिति में श्रीनिवासन को शामिल करने पर अंतरिम रोक लगाने का अनुरोध किया है।

यह संगठन इस अर्जी पर शीघ्र सुनवाई के लिये न्यायालय से अनुरोध कर सकता है। इससे पहले, न्यायालय ने मुंबई उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इस संगठन की अपील पर अक्तूबर में सुनवाई करने का निश्चय किया था। उच्च न्यायालय ने 30 जुलाई को आईपीएल मैचों में स्पाट फिक्सिंग कांड की जांच के लिये बोर्ड द्वारा नियुक्त जांच समिति को गैरकानूनी करार दे दिया था।

न्यायालय ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा की याचिका पर 30 अगस्त को सुनवाई भी की थी। इस याचिका में सारे घोटाले की जांच के लिये नयी समिति गठित करने का आदेश देने से इंकार करने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गयी है।

न्यायालय ने इस याचिका पर क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, श्रीनिवासन, उनकी कंपनी इंडिया सीमेन्ट्स जो आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक है और राजस्थान रायल्स को नोटिस भी जारी किये थे। इस एसोसिएशन का तर्क है कि जब उच्च न्यायालय ने दो न्यायाधीशों की जांच समिति को असंवैधानिक घोषित कर दिया तो उसे ही नयी समिति के गठन पर भी गौर करना चाहिए था।

शीर्ष अदालत ने सात अगस्त को उच्च न्यायालय के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने से इंकार करके श्रीनिवासन के दुबारा किकेट कंट्रोल बोर्ड की कमान संभालने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 16:28

comments powered by Disqus