श्रीनिवासन को भारतीय क्रिकेट बर्बाद नहीं करने देंगे: मोदी

श्रीनिवासन को भारतीय क्रिकेट बर्बाद नहीं करने देंगे: मोदी

श्रीनिवासन को भारतीय क्रिकेट बर्बाद नहीं करने देंगे: मोदीनई दिल्ली : आजीवन प्रतिबंध लगने की संभावना से बेपरवाह ललित मोदी ने बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के खिलाफ अपने हमलावर तेवर बरकरार रखते हुए कहा कि वह चुपचाप बैठे नहीं रहेंगे और तमिलनाडु के इस व्यक्ति के हाथों भारतीय क्रिकेट को बर्बाद होते हुए नहीं देखेंगे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बीसीसीआई को कल चेन्नई में विशेष आम सभा की बैठक बुलाने की अनुमति दे दी। जिससे मोदी पर आईपीएल के शुरूआती तीन सत्र के दौरान कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिये आजीवन प्रतिबंध लगाने का रास्ता साफ हो गया।

मोदी ने स्वीकार किया कि श्रीनिवासन के ‘गलत कामों’ के लिये कुछ हद तक वह भी जिम्मेदार है लेकिन साफ किया कि वह अपनी जंग जारी रखेंगे। मोदी ने टाइम्स नाउ से कहा, हां कुछ हद तक मैं भी श्रीनिवासन के गलत कामों के लिये जिम्मेदार हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं चुपचाप बैठकर श्रीनिवासन को भारतीय क्रिकेट को बर्बाद करते हुए देखता रहूंगा। उन्होंने कहा, हां मैंने गलतियां की लेकिन भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा ब्रांड भी तैयार किया। यदि वह कुछ गलत करता है तो वह मसला उठाउंगा। मैंने अपनी गलतियों से सीखा है लेकिन वह तो इसके पूरे उलट है।

मोदी ने कहा, मैं प्रतिबंध लगने की संभावना से निराश नहीं हूं। मैं पहले ही निलंबित हूं। मैं अपने निलंबन से अपने स्तर पर निबट लूंगा लेकिन श्रीनिवासन का दोबारा चुना जाना मेरे और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिये बहुत बड़ी निराशा होगी। भारतीय क्रिकेट के लिये मैं अपने पूर्व साथी से भिड़ने के लिये तैयार हूं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 00:28

comments powered by Disqus