श्रीनिवासन ने बचाई थी धोनी की कप्‍तानी?

श्रीनिवासन ने बचाई थी धोनी की कप्‍तानी?

श्रीनिवासन ने बचाई थी धोनी की कप्‍तानी?मुंबई : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी पर खतरा मंडरा रहा था। बीते साल टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी और उसे टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था, उस समय धोनी की कप्‍तानी को लेकर सवाल उठने लगे थे।

उस समय टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी छीनने की भी अटकलें थीं? बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में इस ओर संकेत किया था कि उनके कारण ही धोनी की कप्तानी बच गई। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या उन्हें श्रीनिवासन ने वीटो पावर का प्रयोग करके बचाया था?

श्रीनिवासन ने कहा कि चयनकर्ताओं की तरफ से चुनी गई टीम पर अंतिम मुहर बीसीसीआई की तरफ से ही लगती है, भले वह कप्तान ही क्यों न हो। बोर्ड के संविधान के अनुसार, अगर बीसीसीआई अध्यक्ष चाहे तो वह चयनकर्ताओं के निर्णय को बदल भी सकता है। श्रीनिवासन ने कहा कि बोर्ड के संविधान के अनुसार अध्यक्ष को राष्ट्रीय टीम के चयन को स्वीकृति देने का पूरा अधिकार है।

गौर हो कि टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्‍टर मोहिंदर अमरनाथ ने दावा किया था कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्‍त खाने वाली टीम इंडिया से धोनी की कप्तानी छीनी जा रही थी और सारे सेलेक्‍टर्स इस फैसले पर सहमत भी थे। पर बताया जा रहा है कि श्रीनिवासन इस फैसले के खिलाफ थे और उन्होंने ऐसा होने से रोका। अब श्रीनिवासन का जो बयान संकेत करता है, ऐसे में अमरनाथ के दावे में सच्‍चाई नजर आती है।

जब उनसे क्रिकेट के लघु फॉर्मेट से धोनी को कप्तानी पद छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है। हमारे पास अनुभवी चयनकर्ताओं की एक टीम है। वैसे इस मामले में हमें नहीं उलझना चाहिए, लेकिन जहां तक मेरी राय है धोनी हर फॉर्मेट में अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं। ज्ञात हो कि बीते दिनों भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्‍ट सीरीज में 4-0 से धूल चटाई। इस शानदार जीत पर श्रीनिवासन ने धोनी और टीम को बधाई भी दी। पूरी टीम के प्रदर्शन को उन्‍होंने सराहा।

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 18:59

comments powered by Disqus