Last Updated: Friday, March 2, 2012, 03:17
ज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसीमेलबर्न: सभी संभावनाओं को धूमिल करते हुए श्रीलंका ने अंतिम लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली। अगर श्रीलंका यह मैच हार जाता तो बोनस अंक के आधार पर भारत को फाइनल में खेलने का मौका मिलता, लेकिन फिलहाल भारत की उम्मीद पर पानी फिर गया और अब श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीबी सीरीज का फाइनल खेला जाएगा।
लसिथ मलिंगा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में 9 रन से मिली जीत के साथ ही श्रीलंका ने भारत को बाहर करते हुए त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के बेस्ट आफ थ्री फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना मेजबान से होगा।
आस्ट्रेलिया ने डेनियल क्रिस्टियन की हैट्रिक समेत पांच विकेट की बदौलत श्रीलंका को 50 ओवर में 238 रन पर समेट दिया । जवाब में हालांकि मलिंगा की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम 49 . 1 ओवर में 229 रन पर आउट हो गई।
आस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था। श्रीलंका के इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया के बराबर 19 अंक हो गए जबकि भारत के 15 अंक ही रहे जो रविवार से शुरू हो रहे बेस्ट आफ थ्री फाइनल से बाहर हो गया है। इसके साथ ही भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे का आज शर्मनाक अंत हो गया । इस दौरे पर भारत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 4-0 से गंवाने के साथ मौजूदा त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में भी नहीं पहुंच सका।
आस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी और खतरनाक डेविड हसी 74 रन क्रीज पर थे । नुवान कुलशेखरा की पहली ही गेंद पर उन्होंने हवा में शाट खेला और लांग आफ पर तिलकरत्ने दिलशान ने बेहतरीन कैच लपककर आस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंकाई टीम क्रिस्टियन और जेम्स पेटिनसन का सामना नहीं कर सकी। क्रिस्टियन ने नौ ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये । जेम्स पेटिनसन ने 10 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट लिये। अभी तक सिर्फ आठ वनडे खेल चुके 28 बरस के क्रिस्टियन ने 44वें ओवर में हैट्रिक लगाई।
अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले चांदीमल को एक नाटकीय जीवनदान भी मिला । पारी के 35वें ओवर में तिरिमाने ने आस्ट्रेलियाई कप्तान शेन वाटसन की गेंद पर जोखिमभरा तीसरा रन लेने उन्हें बुलाया । प्वाइंट सीमा पर खड़े बेन हिलफेनहास के थ्रो ने जब गिल्लियां बिखेरी तब चांदीमल क्रीज के बाहर थे लेकिन टीवी रिप्ले ने बताया कि हिलफेनहास का पैर सीमारेखा को छू गया था । बाद में पेटिनसन ने चांदीमल को पवेलियन भेजा । मैके ने मिडआफ पर उनका कैच लपका।
आम तौर पर उपयोगी साबित होने वाले एंजेलो मैथ्यूज और तिसारा परेरा ने निराश किया । मैथ्यूज ने क्रिस्टियन की गेंद पर जेवियर डोहर्टी को कैच थमाया। वहीं परेरा ने डीप मिडविकेट सीमा पर माइक हस्सी को कैच दिया।
जवाब में आस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और उसके तीन विकेट 26 रन पर उखड़ गए । मलिंगा ने डेविड वार्नर 06 और पीटर फोरेस्ट को दो रन पर सस्ते में आउट किया जबकि वेड 9 रन को कुलशेखरा ने पवेलियन भेजा।
कप्तान शेन वाटसन ने माइक हस्सी के साथ चौथे विकेट के लिये 87 रन जोड़े । हस्सी 29 रन बनाकर तिरिमाने की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे । वाटसन ने 83 गेंद का सामना करके पांच चौकों की मदद से 65 रन बनाये । डेविड हसी ने 74 गेंद में 74 रन बनाये जिसमें चार चौके और 48वें ओवर की पहली गेंद पर रंगाना हेराथ को जड़ा छक्का शामिल था।
First Published: Friday, March 2, 2012, 19:50