श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे माइकल क्लार्क - Zee News हिंदी

श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे माइकल क्लार्क

एडिलेड  : आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के मैच में नहीं खेल पाएंगे। क्लार्क कल भारत के खिलाफ खेले गये मैच के दौरान घायल हो गये थे।

 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, ‘आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क मांसपेशियों में खिंचाव के कारण श्रीलंका के खिलाफ एससीजी पर शुक्रवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस 30 वर्षीय बल्लेबाज की इस सप्ताह के आखिर में जांच की जाएगी और उन्हें उम्मीद है कि वह श्रीलंका के खिलाफ गाबा में रविवार को होने वाले मैच तक फिट हो जाएगा।’

 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिये अपनी टीम की घोषणा कल करेंगे। सीए ने कहा, ‘कार्यवाहक कप्तान की भी मंगलवार को पुष्टि की जाएगी।’ आस्ट्रेलिया अभी त्रिकोणीय श्रृंखला में दो मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर है लेकिन यदि भारत कल एडिलेड में श्रीलंका को हरा देता है तो वह दूसरे स्थान पर आ जाएगा।

 

वहीं क्लार्क ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मेरी मांसपेशियों में खिंचाव है और इसलिए शुक्रवार के मैच से बाहर रहूंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 16:12

comments powered by Disqus