Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 13:47

कोलंबो : श्रीलंकाई टीम आईसीसी टी-20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में रविवार को जब वेस्टइंडीज के सामने होगी तो उसके लिए एकमात्र चुनौती ‘रन मशीन’ क्रिस गेल पर अंकुश लगाने की रहेगी।
अब तक सिर्फ एक बार 1996 में 50 ओवरों का विश्व कप जीत चुकी श्रीलंकाई टीम की नजरें 16 बरस बाद दूसरे विश्व खिताब पर है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज 30 साल बाद किसी विश्व टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रहा है। इससे पहले 1983 विश्व कप फाइनल में उसे लार्डस पर भारत ने हराया था।
अपनी सरजमीं पर खेल रही श्रीलंका का पलड़ा भारी है क्योंकि महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और तिसारा परेरा जैसे उसके खिलाड़ी फार्म में है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज के पास कुछ बेहतरीन टी-20 क्रिकेटर हैं जिनमें मलरेन सैमुअल्स, ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड शामिल हैं।
इसके बावजूद सभी की नजरें गेल पर होंगी जो जबर्दस्त फार्म में हैं। दोनों टीमों को बखूबी पता है कि गेल का फार्म मैच में निर्णायक साबित हो सकता है।
सेमीफाइनल में मिली 74 रन से हार के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान जार्ज बेली ने कहा था, श्रीलंका यदि गेल को 20 रन के भीतर आउट कर दे तो वे खिताब जीत सकते हैं लेकिन यदि ऐसा नहीं कर सके तो बहुत मुश्किल है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 13:47