श्रीलंका को कभी कमतर नहीं समझा: गंभीर

श्रीलंका को कभी कमतर नहीं समझा: गंभीर

श्रीलंका को कभी कमतर नहीं समझा: गंभीरकोलंबो : सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा कि यह कहना उचित नहीं होगा कि भारत ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को ‘हल्के’ में लिया था जिसमें मेहमान टीम को हम्बनटोटा में नौ विकेट की करारी हार मिली थी। श्रृंखला के शुरूआती मैच में 21 रन की जीत दर्ज करने के बाद भारत को मंगलवार को श्रीलंका ने करारी शिकस्त दी।

गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के बाद श्रीलंकाई टीम अच्छी तरह से तैयार दिख रही है जबकि भारतीय दो महीने के लंबे ब्रेक के बाद थोड़ी धीमी थी। उन्होंने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि हमने कभी भी श्रीलंका को हल्के में नहीं लिया। उनकी टीम अच्छी है। हमने कभी भी उन्हें हल्के में नहीं लिया। अब से यह अच्छी श्रृंखला होनी चाहिए। श्रृंखला अब 1-1 से बराबरी पर है, गंभीर ने कहा कि अब यहां से भारत का दौरा कठिन ही होगा।

उन्होंने कहा कि हमने श्रीलंका के खिलाफ हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। वे भी हमारे खिलाफ अच्छा खेले हैं। इसलिये यह कठिन होगा क्योंकि हम एक दूसरे की कमजोरियों और मजबूत पक्षों को जानते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 00:23

comments powered by Disqus