Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 17:51
कोलंबो : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में भाग ले रहे श्रीलंकाई खिलाड़ियों की सुरक्षा के खतरे को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने चेन्नई में खेलने वाले क्रिकेटरों के बारे में सरकार से सलाह मांगी है।
एसएलसी के सचिव निशांत राणातुंगा ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय से सलाह मांगी है इसलिये खिलाड़ियों को विदेश मंत्रालय के दिशानिर्देशों के आधार पर ही सुझाव दिये जायेंगे। श्रीलंका के 13 खिलाड़ियों ने आईपीएल के छठे सत्र में विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों की ओर से खेलने के लिये करार किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 17:51