Last Updated: Monday, June 25, 2012, 18:11
मुंबई : श्रीलंका के आगामी दौरे पर पांच वनडे और एकमात्र ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए भारतीय टीम का चयन जुलाई के पहले हफ्ते में किया जाएगा।
क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने आज कहा, चयन समिति को जुलाई के पहले हफ्ते में बैठक करनी है लेकिन असल तारीख और जगह अपनी तय नहीं की गई है। भारत 22 जुलाई से चार अगस्त तक पांच वनडे और सात अगस्त को एकमात्र टी20 मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा।
मार्च में बांग्लादेश में एशिया कप के बाद यह भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 18:11