Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 12:51

मुंबई : फिटनेस समस्याओं से उबर चुके सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और तेज गेंदबाज जहीर खान की श्रीलंका दौरे के लिये भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी तय है। टीम का चयन बुधवार को किया जाएगा। सहवाग और जहीर चोट के कारण मार्च में एशिया कप नहीं खेल सके थे । वे 30 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
इन दोनों की वापसी से श्रीलंका दौरे के लिये भारत की वनडे और टी20 टीम में कुछ बदलाव की उम्मीद है। एशिया कप में भारतीय टीम फ्लाप रही थी जबकि जोहानिसबर्ग में वष्राबाधित टी20 मैच भी हार गई थी। सहवाग के आने से मध्यक्रम के एक बल्लेबाज को बाहर करना होगा। बंगाल के मनोज तिवारी को बाहर किया जा सकता है। अभी यह तय नहीं है कि राज्यसभा के सदस्य बने तेंदुलकर श्रीलंका दौरे पर जायेंगे या नहीं।
चयन समिति के सूत्रों के अनुसार पांच सदस्यीय समिति की कल होने वाली बैठक में जब क्रिकेट बोर्ड के समन्वयक संजय जगदाले खिलाड़ियों की उपलब्धता और फिटनेस चिंताओं की जानकारी देंगे, उसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी। तेंदुलकर यदि 21 जुलाई से शुरू हो रही श्रृंखला में नहीं खेलने का फैसला लेते हैं तो अजिंक्य रहाणे को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिल सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 12:51