Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 14:13
मुंबई : जुहू के एक होटल में 20 मई को हुई रेव पार्टी में शामिल क्रिकेटर राहुल शर्मा ड्रग टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद श्रीलंका के साथ आज खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेलेंगे।
सूत्रों के अनुसार, राहुल शर्मा को आज मैच में खेलने से बीसीसीआई ने मना किया है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। संभव है बीसीसीआई श्रीलंका दौरे से राहुल को वापस बुला सकती है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि अभी हम पूरी रिपोर्ट आने का इंतजार करेंगे। उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आज कहा , ‘राहुल के खिलाफ कार्रवाई से पहले पुलिस रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा। रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।’ मुंबई पुलिस ने कल रात पुष्टि की है कि राहुल और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर वेन परनेल डोप टेस्ट में पाजीटिव पाए गए। उन्हें जुहू में एक रेव पार्टी से 20 मई को गिरफ्तार किया गया था।
मुंबई पुलिस ने कहा कि वे उन 42 लोगों में शामिल थे जिन्हें डोप टेस्ट में पाजीटिव पाया गया। उस दिन गिरफ्तार किए गए 100 लोगों में ये दोनों क्रिकेटर भी शामिल थे। बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने हालांकि कल कहा था, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि हर कोई राहुल शर्मा को दोषी साबित करने पर क्यों तुला है।’ उन्होंने कहा था, ‘बीसीसीआई रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही फैसला लेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 14:13