Last Updated: Friday, February 17, 2012, 03:31
सिडनी : त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत सिडनी क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को खेले गए वर्षा से बाधित मुकाबले में श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पराजित कर दिया।
मौजूदा श्रृंखला में श्रीलंका ने अपनी पहली जीत दर्ज की। डकवर्थ लुईस नियम पद्धति के तहत संशोधित 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 101 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कप्तान माहेला जयवर्धने ने नाबाद 61 रन बनाए।
श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 45 रन बनाए। उन्होंने 41 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। दिलशान को क्लिंट मैक्के ने डेविड हसी के हाथों कैच कराया। विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 30 रन बनाए। संगकारा को ब्रेट ली की गेंद पर जेवियर डोर्थी ने कैच आउट किया। दिनेश चांडीमल छह रन पर नाबाद लौटे।
पहले यह मुकाबला 50-50 ओवरों का खेला जाना था लेकिन 26 ओवरों के खेल के बाद बारिश की वजह से इसे 41-41 ओवर का कर दिया गया। खेल रोके जाने तक आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 88 रन बनाए थे।
आस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवरों में 158 रन बनाकर पवेलियन लौट गई, लेकिन 41 ओवर में श्रीलंका को 152 रन बनाने का लक्ष्य मिला। आस्ट्रेलिया की ओर से डेविड ने सबसे अधिक 58 रन बनाए। डेविड को थिसारा परेरा ने लाहिरू थिरिमाने के हाथों कैच कराया। इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
मैथ्यू वेड के साथ पारी की शुरुआत करने आए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 13 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। वार्नर को लसिथ मलिंगा ने फरवीज महारूफ के हाथों कैच कराया। वार्नर ने 21 गेंदों पर दो चौके लगाए।
इस मुकाबले में कप्तान की भूमिका निभा रहे रिकी पोंटिंग दो रन के निजी योग पर फरवीज महारूफ की गेंद पर उन्हीं को कैच थमकार पवेलियन लौट गए।
आस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवरों में 158 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। आस्ट्रेलिया की ओर से डेविड हसी ने सबसे अधिक 58 रन बनाए। डेविड को थिसारा परेरा ने लाहिरू थिरिमाने के हाथों कैच कराया। इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
मैथ्यू वेड के साथ पारी की शुरुआत करने आए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 13 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। वार्नर को लसिथ मलिंगा ने फरवीज महारूफ के हाथों कैच कराया। वार्नर ने 21 गेंदों पर दो चौके लगाए।
अपना दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे पीटर फॉरेस्ट को 16 रन के निजी योग पर महारूफ ने मैथ्यूज के हाथों कैच कराया जबकि हरफनमौला डेनियल क्रिस्टियन छह रन बनाकर परेरा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।
क्लिंट मैक्के तीन रन बनाकर रंगना हेराथ की गेंद पर पगबाधा आउट हुए जबकि ब्रेट ली खाता खोले बगर परेरा के एक सटीक थ्रो पर रन आउट हुए। मिशेल स्टार्क के रूप में आस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट गिरा। स्टार्क 17 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि जेवियर डोर्थी दो रन पर नाबाद लौटे।
श्रीलंका की ओर से महारूफ और परेरा ने दो- दो जबकि मलिंगा, मैथ्यूज, और हेराथ ने एक-एक विकेट झटका। डेविड हसी ने शानदार 58 रनों का पारी खेली। इससे पहले 20वें ओवर तक अपना दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे पीटर फॉरेस्ट तीन चौकों की मदद से 16 और हरफनमौला डेविड हसी तीन रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 17, 2012, 16:25