Last Updated: Friday, February 24, 2012, 03:30
होबार्ट: त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के नौंवे मुकाबले में शुक्रवार को श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
आस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चार गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत हासिल कर ली। श्रीलंका की ओर से कप्तान माहेला जयवर्धने ने 85 और दिनेश चांडीमल ने 80 रनों की पारी खेली।
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए थे जिसमें फॉरेस्ट के सबसे अधिक 104 रन शामिल थे। कप्तान माइकल क्लार्क 79 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए।
सलामी बल्लेबाज महेला जयवर्धने और दिनेश चंदीमल के अर्धशतकों से श्रीलंका शुक्रवार को यहां त्रिकोणीय श्रृंखला एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर अंक तालिका में 15 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने युवा बल्लेबाज पीटर फोरेस्ट (104) के वनडे में पहले शतक और कप्तान माइकल क्लार्क की 72 रन की पारी से छह विकेट पर 280 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
जवाब में श्रीलंका ने जयवर्धने के 85 और चंदीमल के 80 रन की मदद से 49.2 ओवर में सात विकेट पर 283 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रीलंका इस तरह से बेलरीव ओवल में सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने वाली टीम बन गई है।
श्रीलंका की टीम छह मैचों में तीन जीत, दो हार और एक टाई से 15 अंक हासिल कर शीर्ष पर पहुंच गई। उसे इस मैच से चार अंक मिले। आस्ट्रेलिया के इतने ही मैच में तीन जीत के साथ 14 अंक है लेकिन वह श्रीलंका से पीछे दूसरे स्थान पर है। खराब फार्म में चल रही भारतीय टीम इतने ही मैचों में 10 अंक लेकर निचले पायदान पर है और उसे फाइनल में पहुंचने के लिये बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे।
जीत के लिए श्रीलंका को अंतिम दो ओवर में 17 रन की जरूरत थी और उसने 49वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज (24) का विकेट गंवाने के बावजूद तिसारा परेरा के एक छक्के और एक चौके से 14 रन जोड़ लिए। इससे उसे अंतिम ओवर केवल तीन रन की दरकार थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 20:15