श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले भारत करेगा बल्लेबाजी

श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले भारत करेगा बल्लेबाजी

श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले भारत करेगा बल्लेबाजीपाल्लेकेले : पांच मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के बाद आज यहां एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत पहले बल्लेबाजी करेगा।

भारतीय टीम में एक बदला किया गया। चोटिल जहीर खान की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया।

भारत के दबदबे का नजारा जीत के अंतर से साफ देखा जा सकता है और अब वे इस शानदार फार्म को क्रिकेट के छोटे प्रारूप में भी जारी रखना चाहेंगे।

श्रीलंका और भारत ने 2009 के बाद केवल चार ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं।

भारतीय टीम ने लंबे ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छी वापसी की है। टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया ।

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 18:50

comments powered by Disqus