Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 23:10

कोलंबो : बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से श्रीलंका ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां दक्षिण अफ्रीका को 128 रन से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान लगातार दूसरे शतक से एक रन से चूक गए लेकिन उनकी 99 रन की पारी की मदद से श्रीलंका ने चार विकेट पर 307 रन बनाए। दिलशान के अलावा पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (नाबाद 75) और लाहिरू थिरिमाने (68) ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने जूझना पड़ा और टीम 43 .5 ओवर में 179 रन पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान एबी डिविलियर्स के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सुरंगा लकमल (24 रन पर तीन विकेट), अजंता मेंडिस (36 रन पर तीन विकेट) और सचित्र सेनानायके (29 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 20वें ओवर में 85 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे जिससे उसकी हार लगभग तय हो गई थी। डिविलियर्स ने रेयान मैकलारेन (29) के साथ सातवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी भी की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
इससे पहले रविवार को पाल्लेकल में चौथे वनडे में नाबाद 115 रन की पारी खेलने वाले आक्रामक सलामी बल्लेबाज दिलशान ने 39वें ओवर में मैकलारेन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 110 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके मारे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थिरिमाने ने 68 रन की पारी खेली जबकि पूर्व कप्तान कुमार संगकारा 45 गेंद में 75 रन बनाकर नाबाद रहे। संगकारा ने अपनी पारी में 12 चौके जड़े। श्रीलंका अंतिम पांच ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बटोरने में सफल रहा जबकि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को गर्मी के कारण जूझना पड़ा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका के लिए थिरिमाने और दिलशान ने दूसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की। इससे पहले मेजबान टीम ने पांचवें ओवर में मोर्ने मोर्कल की गेंद पर सलामी बल्लेबाज कुशाल परेरा का विकेट गंवा दिया जिन्होंने नौ रन बनाए। श्रीलंका पहले ही श्रृंखला में 3-1 की निर्णायक बढ़त हासिल कर चुका है। श्रीलंका ने अंतिम मैच के लिए महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा, उपुल थरंगा और रंगना हेराथ को आराम देते हुए उनकी जगह तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल, स्पिनर सचित्र सेनानायके और बल्लेबाजों एंजेलो परेरा और कुशाल परेरा को टीम में जगह दी।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि टीम में कौन किसकी जगह लेगा लेकिन उन्होंने कहा कि कल टीम जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन क्या चाहता था लेकिन मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे क्योंकि यह हम सभी के लिए शानदार मौका है। यह पूछने पर कि क्या वह खुद को दुर्भाग्यशाली मानते हैं कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के समय में खेल रहे हैं जो जिंबाब्वे दौरे पर नहीं आए, कार्तिक ने कहा, यह ऐसी चीज नहीं है जिसका मुझे बुरा लगे। क्योंकि मुझे लगता है कि उसके साथ खेलना शानदार मौका है। जिंबाब्वे के कप्तान ब्रैंडन टेलर ने कहा कि उनकी टीम कल के मैच के लिए कुछ बदलाव कर सकती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 23:10