Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 22:34

रांची : श्रीलंका में आईसीसी महिला विश्व कप ट्वेंटी-20 के लिए 14 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल रोशनारा परवीन को ओडिशा महिला क्रिकेट टीम की कोच रितुपर्णा रॉय ने देश की सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर करार दिया। पश्चिम बंगाल महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रॉय ने कहा, ‘रोशनारा ऐसी खिलाड़ी नहीं हैं जो थोड़ी बल्लेबाजी करती है और गेंदबाजी का अपना कोटा पूरा करती है। वह शानदार ऑफ स्पिनर है। मुझे उम्मीद है कि वह श्रीलंका में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करेगी।’
रोशनारा ने कहा, ‘चार फीट 10 इंच की होने के बावजूद मैं विरोधियों को ऐसी गेंद फेंक सकती हूं जो उन्हें परेशान करे।’ विश्व ट्वेंटी-20 महिला टूर्नामेंट 26 सितंबर से 7 अक्तूबर तक खेला जाएगा। ओडिशा के बोलानगिर शहर की रोशनारा ने कहा, ‘मेरे पिता और भाई ने मेरा उत्साह बढ़ाया और प्रेरित किया।’ उन्होंने 2010 में ओडिशा की अंडर-19 महिला ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में भाग लिया। इसके बाद वह बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में गयी। वह सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर डेनियल विटोरी की प्रशंसक है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 22:34